रुड़की। ( बबलू सैनी )
सफाई जहां मनुष्य जीवन में अहम हिस्सा होती है, सामाजिक परिवेश में भी स्वच्छता की उतनी ही जरूरत होती है, लेकिन रामनगर वार्ड में सफाई व्यवस्था पिछले कई दिनों से चरमराई हुई है ओर रामनगर वार्ड में जिस सफाई कर्मचारी को अकारण मौके से हटाया गया, लेकिन उसके स्थान पर किसी भी व्यक्ति की नियुक्ति ना होना विभागीय अधिकारियों को कटघरे में खड़ा करता है। बताया गया है कि रामनगर वार्ड में पिछले 4 दिन से अधिकारियों ने अपनी मनमानी दिखाते हुए सफाई कर्मी को बिना कारण बताए हटा दिया, लेकिन यहां कोई अन्य कर्मी तैनात नही किया, जिससे वार्ड में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। आज पार्षद पंकज सतीजा ने वार्डवासियों के साथ स्वयं रेहडे में कूड़ा कचरा भरकर सफाई कार्य किया। साथ ही नगर निगम के सफाई अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया।