रुड़की। ( बबलू सैनी ) कायाकल्प योग ट्रस्ट ने आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र डायट में छात्रों व अधिकारियों के साथ मनाया। डीएलएड छात्रों को योग की महत्वता बताते हुए योगाचार्य एवं संस्थापक तिलकराम चौहान ने कहा कि आसान, प्राणायाम, ध्यान व मुद्राओं क अभ्यास से शरीर निरोगी बनता हैं। योग जीवन जीने की कला हैं और भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं। साथ ही कहा कि ट्रस्ट समाज में जन जागरण और राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रहा हैं। योग शिविर का शुभारम्भ अनिल धीमान ने करते हुए छात्रों को जागरूक किया। इस मौके पर कार्यवाहक प्राचार्य नरेन्द्र वालिया, राजीव आर्य, डॉ. प्रीतम, भूपेन्द्र व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।