रुड़की। ( बबलू सैनी ) चौधरी हरचन्द सिंह आत्मा राम एजुकेशन ट्रस्ट क्वाड्रा इंस्ट्टियूट ऑफ आयुर्वेद रुड़की में आयोजित योग अमृत सप्ताह कार्यक्रम में तीसरे दिन शुक्रवार को क्वाड्रा संस्थान के चिकित्सक अध्यापक, छात्र एवं स्टाफ कर्मचारियों के साथ योग अभ्यास सत्र में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बडी संख्या में हिस्सा लिया और योग आसन क्रियाओं का अभ्यास कर उनसे होने वाले लाभ को जानकर अपनी जीवन शैली में योग को अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि ग्राम बेलडा के निवर्तमान प्रधान सचिन ने योग को सुखमय जीवन जीने की कला बताया। उन्होंने कहा कि नित्य योग करने वाला व्यक्ति निरोग होकर संसार के सभी सुखों का भोग करता है। उन्होंने कहा कि क्वाड्रा संस्थान इस क्षेत्र के लिये चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में वरदान हैं। कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ कुमार द्वारा संस्थान की ओर से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। साथ ही बताया कि 15 जून से 20 जून तक क्वाड्रा कैम्पस में योग अभ्यास सत्र चलेगा और 21 जून को अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। उसके बाद क्वाड्रा इंस्ट्टियूट ऑफ आयुर्वेद की ओर से क्षेत्र में गाँव दर गाँव योग आयुर्वेद के कैम्प लगाकर ग्रामीणों को योग आयुर्वेद के प्रति जागरुक किया जायेगा। कार्यक्रम में योगाचार्य शक्ति सिंह, डॉ. रजनीकान्त, डॉ. शैरोन प्रभाकर, डॉ. पायल कुमार, डॉ. योगेश, डॉ. मयंक बिश्नोई, डॉ. रश्मि आगरी, वेदपाल, राजेश, आकाश, कीर्ति, वंदना, पुष्पा, पूनम, अक्षय, ब्रिजेश, अतुल आदि मौजूद रहे।