रुड़की। ( बबलू सैनी ) विगत दिवस गुलजार पुत्र हमीद हसन निवासी शाहपुर भगवानपुर द्वारा थाने पर तहरीर दी गयी कि 2 जून को उसकी बाईक स्पलेण्डर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन न0 यूके 17एम 2709 मॉडल 2019 रंग काला, को आर0एन0आई0 इण्टर कॉलेज भगवानपुर में भूरा टेलीकोम की दुकान की बराबर मंे से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई हैं। जिसके संबंध में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर बाईक की तलाश शुरू कर दी गई। उक्त घटना के अनावरण हेतू पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके चलते बुधवार को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कलियर रोड से भगवानपुर आने वाले वाहनांे की चैकिंग के दौरान गौरव कुमार पुत्र देवकुमार (24) निवासी ग्राम हबीबपुर निवादा कलियर, प्रदीप कुमार पुत्र रमेश (35) निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना लक्सर को मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त बाईक उन्होंने अपने एक अन्य साथी सचिन कुमार पुत्र चन्द्रभान निवासी ग्राम घाटमपुर थाना नकुड सहारनपुर के साथ मिलकर भूरा टेलीकॉम भगवानपुर के पास से चोरी की थी। सचिन सहारनपुर से यहां आता हैं ओर हम सभी मिलकर कभी-कभी चोरी कर लेते हैं। सचिन आज हमें सहारनपुर में मिलने वाला था। आज ही वह बाईक को बेचने के लिए जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपियों का चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई विपिन कुमार, सिपाही सुधीर, हरदयाल सिंह, चालक लाल सिंह शामिल रहे।