रुड़की। ( बबलू सैनी ) आगामी 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चौधरी हरचंद सिंह आत्माराम एजुकेशन ट्रस्ट क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद में योग अमृत सप्ताह मनाया जायेगा। जिसके लिए मंगलवार को क्वाड्रा संस्थान में प्रो. डॉ. सौरभ कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। डॉ. सौरभ कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में आधारित योग कार्यक्रम क्वाड्रा कैम्पस में 15 जून 2022 से 21 जून 2022 तक प्रतिदिन प्रातः 06 से 08 बजे तक रहेगा। संस्थान में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा और आयुष मंत्रालय व विश्वविद्यालय की गाइडलाइन के अनुसार प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास कार्यक्रम होगा। जिसमें आस-पास के ग्रामीणों को भी संस्थान द्वारा सूचना प्रेषित कर दी गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम 21 जून 2022 को परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में आयोजित किया जा रहा है। जिसमंे क्वाड्रा संस्थान से 100 की संख्या में छात्र एवं चिकित्सक एवं अध्यापक पहुचेंगे, जिनके लिये भी अलग से टीम आयोजित कर दी गयी है। डॉ. सौरभ कुमार चौहान को कार्यक्रम का नोडल व डॉ. मयंक बिश्नोई को सह-नोडल बनाया गया। बैठक में डॉ. रजनीकांत, डॉ. योगेश सिसोदिया, डॉ. रश्मि आगरी, डॉ. पायल कुमार, संजय सैनी, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।