रुड़की। ( बबलू सैनी ) सालियर के निकट ए-वन एडवटाईजिंग कंपनी आजाद नगर रुड़की द्वारा अवैध रुप से एनएच-73 पर सड़क किनारे बिना अनुमति के मिनी पोल लगाये गये थे। कई बार इस सम्बन्ध में लोनिवि व जिला पंचायत द्वारा उन्हें नोटिस भी दिया गया था। करीब दो माह पूर्व लोनिवि के एई सोनू त्यागी द्वारा इन्हें हटा दिया गया था, लेकिन तीन दिन पूर्व उक्त कंपनी के मालिक द्वारा फिर से यह अवैध पोल लगा दिये गये। इस संबंध में जानकारी देते हुए एई सोनू त्यागी ने बताया कि उक्त कंपनी मालिक को इन अवैध मिनी पोल को हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया हैं, अगर वह तय समय में अवैध मिनी पोल नहीं हटाते, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। साथ ही बताया कि उक्त कंपनी द्वारा सड़क पर कई अन्य जगह भी इस प्रकार के मिनी पोल लगाये गये हैं और इनके लिए विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई। उन्होंने बताया कि हाईवे पर जब चालक वाहन दौडाते हैं, तो होर्डिंग देखकर उनका ध्यान भटकता हैं और दुर्घटना हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि अगर उक्त पोल व होर्डिंग जल्द से जल्द नहीं हटाये गये, तो उनके द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। जिसकी जिम्मेदारी उक्त कंपनी की होगी।