रूड़की। ( बबलू सैनी )
कांग्रेस पार्षद पर मेयर ने अपने सुरक्षा कर्मी से अभद्रता का आरोप लगाया है। वहीं मामले को लेकर मेयर अपने समर्थकों और पार्षदों के साथ कोतवाली पहुंचे, वहीं पार्षद के पक्ष में भी कुछ पार्षद कोतवाली पहुंच गए। यहां पार्षदों और मेयर के बीच हल्की नोकझोंक होती रही। बाद में मेयर ने कोतवाली में पार्षद के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार मेयर गौरव गोयल सिविल लाइंस में सफाई कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उनका सुरक्षा कर्मी उत्तराखंड पुलिस का सिपाही नवीन रमोला भी साथ था। बताया गया है कि इस दौरान कांग्रेस पार्षद आशीष अग्रवाल वहां आ गया और मोबाईल का कैमरा खोलकर नवीन रमोला से पूछने लगा कि उसकी ड्यूटी किस समय से किस समय तक है, वह इतनी रात को मेयर के साथ क्यों घूम रहा है। सुरक्षा कर्मी ने कहा कि उसकी ड्यूटी विभाग के अधिकारियों ने लगाई है। पार्षद उनसे इस बात की जानकारी ले सकते हैं। बताया गया है कि पार्षद और गनर के बीच जमकर नोकझोक हो गई और काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पार्षद को कोतवाली ले आई। वहीं मेयर भी कोतवाली आ गए। मेयर और पार्षद से कोतवाल देवेंद्र चौहान वार्ता कर रहे थे। इतने में पार्षद आशीष अग्रवाल मौके से चले गए। वहीं विवाद की जानकारी पाकर दोनो ओर से काफी पार्षद भी कोतवाली पहुंच गए। मेयर गौरव गोयल ने आरोप लगाया कि पार्षद शराब के नशे में धुत था। वहीं खबर लिखे जाने तक पार्षद आशीष अग्रवाल कोतवाली नही पहुंचे थे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। उधर मेयर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।