रुड़की। ( बबलू सैनी )
तेल की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में एक्साइज ड्यूटी घटाई है। पेट्रोल-डीजल आम आदमी के दैनिक जीवन का एक अहम हिस्सा है। जब भी कोई ऐसी खबर आती है कि अब पेट्रोल- डीजल मिलने में ग्राहकों को समस्या होगी, तो पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों की लंबी कतार फौरन तेल भरवाने के लिए दिखाई देने लगती है।
सभी तरह के वाहन स्वामियों को दर-बदर पेट्रोल डीजल के लिए घूमना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि लोग लाइनों में लगकर पेट्रोल डीजल ले रहे हैं। शहर में कुछ पेट्रोल पंपों पर तो पेट्रोल डीजल उपलब्ध ही नही है। कुछ पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। रुड़की शहर की बात करें तो शहर व आसपास के तमाम पेट्रोल पंप पर भारी मात्रा में भीड़ देखी जा रही है। इस संबंध में मीडिया ने प्रदीप कुमार (ग्राहक) से बात की, तो उसने बताया कि वह कई पेट्रोल पंप पर गयेपर उन्हें पेट्रोल नहीं मिला। बड़ी मुश्किल से एक पेट्रोल पंप मिला, जिस पर बहुत भयंकर भीड़ थी और मैने लाइन में लगकर अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाया। इस बारे में पेट्रोल पंप स्वामियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पेट्रोल डीजल पीछे से आ ही नहीं रहा है। इस वजह से लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही है। लेकिन इस सबके बीच स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।