रुड़की। ( बबलू सैनी )
विद्युत विभाग ने आज विभागीय जमीन को कमर्शियल रूप से इस्तेमाल कर अतिक्रमण के चलते उच्च अधिकारियों के निर्देशन में उक्त अतिक्रमण को ध्वस्त कराकर वहां फिर से विभागीय कब्जा जमा लिया। सोमवार की सुबह ही विभागीय कार्रवाई अमल में लाई गई।
बताया गया है कि नेहरू स्टेडियम के निकट बिजली घर नंबर- 6 के पास विद्युत विभाग की जमीन खाली पड़ी हुई है। उस पर राजकुमारी नामक महिला के द्वारा एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान का संचालन किया जा रहा था, जिससे विभागीय जमीन अतिक्रमण की चपेट में थी। इसकी शिकायत सीएम दरबार तक भी पहुंची, इसके बाद वहां से उक्त अतिक्रमण को तोड़ने के आदेश जारी हुए और सोमवार की सुबह ही विभागीय टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और उक्त स्थान को अतिक्रमण मुक्त करते हुए विभागीय कब्जा जमा लिया। बताया यह भी जा रहा है कि सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग और राजकुमारी नामक महिला का वाद कोर्ट में चल रहा था, जिसे उक्त महिला ने जीत लिया था, लेकिन बाद में उक्त रास्ते पर महिला ने कमर्शियल प्रतिष्ठान का संचालन शुर कर दिया। जिसकी भनक विद्युत विभाग को लगी, तो आज उन्होंने फिर से रास्ते का अतिक्रमण हटाते हुए कब्जा जमा लिया। वहीं पीड़िता ने कार्रवाई को गलत बताया। इस दौरान अधिशासी अभियंता नंदिता अग्रवाल, एसडीओ समेत तमाम कर्मचारीगण मौजूद रहे।