रुड़की।  ( बबलू सैनी ) वसीम पुत्र मुस्तकीम निवासी पाडली गुर्जर तेल्लीवाला द्वारा भगवानपुर थाने पर तहरीर दी गयी कि वह 11 जून 2022 को समय करीब 3 बजे मण्डावर से टेम्पो में बैठकर गागलहेडी चौक की तरफ आ रहा था। मेरे पास एक छोटा बैग था, जिसमें चांदी की अगुँठी, एक जोडी कान के कुंडल, एक सोने की लोंग, एक जोडी चांदी की पाजेब, एक चांदी की चेन तथा 500 रुपये रखे थे, मण्डावर से टेम्पो मंे कुछ और सवारी भी बैठी, जिसमें एक महिला थी। जब में गागलहेडी चौक पर उतरा, तो मेरा उक्त बैग टेम्पों में नही था। पीड़ित ने उक्त महिला पर शक जाहिर करते हुए अपना बैग बरामद कराने की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर अज्ञात में धारा 379 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतू प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा पुलिस की सर्तकता से बैग चोरी करने वाली महिला को खेलपुर रोड खाद फैक्ट्री के पास चकरोड से गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा अपना नाम मधु पुत्री बसन्त निवासी ग्राम मढ थाना देहात कोतवाली जिला सहारनपुर, हाल निवासी घाती का मकान ग्राम मक्खनपुर थाना भगवानपुर बताया। उक्त महिला से वादी वसीम के चोरी किया गये आभूषण 1 लाँग पिली धातु, 1 अँगूठी सफेद धातु, 1 जोडी कान के कुण्डल सफेद धातु, 1 जोडी पायजैब सफेद धातु, 1 अदद चैन सफेद धातु व 100 रुपये के 2 नोट व 50 रुपये का 1 नोट कुल 250 रुपये नगदी के साथ रात्रि करीब 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमें में धारा 411 आईपीसी की बढोत्तरी की। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह सहारनपुर की रहने वाली हैं, उसकी माँ बचपन में ही मर गयी थी और उसका पिता शराबी हैं व मेरे भाई मुझसे कोई मतलब नही रखते। जिस कारण वह भगवानपुर आकर रहने लगी। मुझे यहाँ नशे की लत लग गयी थी, नशे के लिये ही आज मैंने मंडावर से टैम्पो में बैठकर उसमें बैठे एक व्यक्ति का बैग चोरी कर लिया था, जिसमें ज्वैलरी थी। बैग मैने रास्ते में फेंक दिया था व उसमें रखे 500 रुपये मंे से 250 रुपये मैंने खर्च कर दिये। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई प्रवीण बिष्ट, एसआई दीपक चौधरी, महिला एसआई अंजना चौहान, सिपाही हरदयाल सिंह, रविदत्त, कुलवीर सिंह, करन यादव शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share