कलियर। ( बबलू सैनी ) बुग्गावाला थाना पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की भट्टी पर छापेमारी कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से एक आरोपी फरार हो गया। आरोपी के पास से पुलिस ने दस लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किये। पुलिस ने उक्त मामले में दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के नेतृत्व मंे क्षेत्रांतर्गत नशे की रोकथाम हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम बादीवाला मंे दो शराब तस्कर अवैध रुप से कच्ची शराब की भट्टी संचालित कर कच्ची शराब बनाने का कारोबार कर रहे है। पुलिस ने सूचना मिलते ही कच्ची शराब की भट्टी पर छापेमारी की और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब और उपकरण बरामद किये। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संदीप पुत्र कपूर सिंह व फरार आरोपी का नाम सुभाष जोकि उसका भाई होना बताया है। शराब तस्कर कच्ची शराब को सस्ते दामों मे स्टोन क्रशरों पर काम करने वाले श्रमिकों को बेचते थे। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि बादीवाला मंे अवैध कच्ची शराब की भट्टी पर छापेमारी की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जबकि फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की गई है और उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा। उन्होंने ने बताया कि उक्त मामले में दो आरोपीयो के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उपनिरिक्षक ममता रानी, कांस्टेबल हरिओम, संदीप, बबली पंवार शामिल रहे।