रुड़की। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर अधिवक्ता एसो. की ओर से उप-जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर छबील लगाकर राहगीरों व तहसील और ब्लॉक में आने वाले लोगों को मीठा शरबत पिलाया गया। छबील कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा कि गर्मी में शरबत पिलाना बड़े ही पुण्य का कार्य हैं और ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ता एसो. के पदाधिकारियों को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई दी। वहीं तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि मानवता के नाते ऐसे कार्य हर किसी को करने चाहिए। गर्मी में ठंडा शरबत पिलाना बड़ा ही पुनीत कार्य हैं। इस मौके पर एसो. के अध्यक्ष एड. जितेन्द्र सैनी, अनुभव चौधरी, सचिन चौधरी, जनेश्वर प्रसाद, अमित शर्मा, पवन त्यागी, सुनील सैनी, राजेन्द्र सैनी, शीषपाल सिंह, विष्णुदत्त, संजीव सैनी, अनिल सैनी, सतीश कुमार, सुरेन्द्र सैनी, हंसराज सैनी, पलटूराम, नरपाल आर्य, कुलदीप चौहान, आकिल हसन, हिमांशु, राहुल, मोहन आदि मौजूद रहे।