रुड़की। ( बबलू सैनी ) उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम आते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे। इसी कड़ी में इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक बार फिर से बेटियों ने बाजी मारी। 12वीं में कुल 1,27,895 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 9,909 परीक्षार्थी पास हुए। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज हद्दीपुर ग्रंट में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सुनैना देवी ने 64.40 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुनैना देवी ने 500 अंकों में से 322 अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय की छात्राओं की कामयाबी पर प्रबंधन कमेटी और प्रधानाचार्य ने खुशी जाहिर की। वहीं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी सुनैना देवी को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। सुनैना देवी मजाहिदपुर सतीवाला मजबता की निवासी है। सुनैना देवी के पिता प्रधान पिरथी सिंह ने बिटिया के 12वीं में प्रथम स्थान पाने पर खुशी जताई। वहीं छात्रा की इस कामयाबी से विद्यालय प्रबंधन भी गदगद है। वही ग्रामीणों ने भी घर पर जाकर सुनैना देवी को शुभकामनाएं दी। वही सुनैना देवी ने बताया कि कोविड-19 के चलते उसने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया। इस सफलता का श्रेय सुनैना ने अपने परिजनों व गुरूजनों को दिया।