रुड़की। ( बबलू सैनी ) लीज मामले में मेयर गौरव गोयल का रिश्वत मांगने का ऑडियो कुछ समय पहले वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो की जांच के लिए पफोरेंसिक लैब के लिए भेजी गयी थी। फोरेंसिक लैब रिपोर्ट आ गयी है। जांच में वायरल ऑडियो में सुनाई दे रही आवाज मेयर गौरव गोयल की ही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस के द्वारा मुकदमे में अग्रिम कार्रवाई की मांग के लिए पत्र शासन को भेजा गया है।
उक्त ऑडियो रुड़की मेयर गौरव गोयल की है, जो लीज की संपत्ति के रिनीवल लिए 25 लाख की मांग कर रहे हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद संपत्ति के दावेदार सुबोध गुप्ता ने सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया गया था, जिसमें आरोप लगाया था कि उनके पास मौजूद सम्पत्ति का रिनिवल 30 साल में होना था, जिसके एवज मेयर गौरव गोयल ने 25 लाख की मांग की है। वहीं आरोप था कि अलग अलग फोन नम्बरों के द्वारा भी पैसे मांगे गए। तहरीर मिलने के बाद कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी थी और ऑडियो को फोरेंसिक लैब भेजा था, जिसके साथ मेयर गौरव गोयल की आवाज का सेम्पल भी भेजा गया था। वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद मेयर ने उक्त ऑडियो में अपनी आवाज न होने का दावा किया था। पांच माह बाद फोरेंसिक लैब से जांच रिपोर्ट आई, मामले में विवेचना अधिकारी संजय नेगी ने बताया कि ऑडियो के साथ आवाज के सेम्पल मैच हो गए हैं। अब शासन को पत्र भेजा गया है, जिसमें आगे की कार्रवाई के लिए संस्तुति मांगी गई है।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार