रुड़की। ( बबलू सैनी ) उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाफल जारी होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल बन गया। जहां एक ओर छात्र-छात्राओं को कोविड के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके बच्चों ने कड़ी मेहनत के बल पर परीक्षा उत्तीर्ण की। इसी कड़ी में राजा महेंद्र प्रताप इंटर कॉलेज गुरुकुल नारसन में इंटरमीडिएट की छात्रा अंशिका त्यागी ने 83.6 प्रतिशत अंको से प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया, वहीं अभिषेक कुमार ने 89 प्रतिशत अंकर हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सुप्रिया ने 79.2 प्रतिशत, महिमा चौधरी ने 73 प्रतिशत, प्रियांशी ने 69 प्रतिशत अंकों से सफलता हासिल की। इसके साथ ही हाईस्कूल में जतिन ने 86.2 प्रतिशत से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्राची ने 85 प्रतिशत से दूसरा स्थान, हिमांशु राठी ने 80.8 प्रतिशत तथा गोली ने 80.6 अंकों से सफलता हासिल की। प्रधानाचार्य महावीर सिंह ने जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने परीक्षा पास करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि उनका स्कूल जिला हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र गुरुकुल नारसन में एक विरासत से कम नहीं, जो देश की आजादी के बाद यहाँ से सैकड़ांे छात्र-छात्राओं ने शिक्षा लेकर आज सरकारी और गैर सरकारी अधिकारियों की लिस्ट में अपना वर्चस्व बढ़ाया है। उन सभी से यहाँ के बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेहनत का फल हमेशा मिलता है। जिस भी क्षेत्र में मेहनत की गयी हो, सफलता जरूर मिलती है। वहीं स्कूल की प्रबंध समिति ने भी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।