रुड़की। ( बबलू सैनी )वरिष्ठ समाजसेवी, आयुर्वेदिक चिकित्सक, भाजपा नेता वैद्य टेक वल्लभ ने कहा कि हाल ही में उत्तराखंड में कई दुर्घटनाएं हुई है, जिसमें अकस्मात और असमय में कई जाने गई। हाल ही में 25 लोग उत्तरकाशी के डामटा में बस खाई में गिरने से हुए हादसे में मारे गए, जबकि 3 लोग घायल हुए। उधर चंपावत में कार खाई में गिरने से 3 लोगों की जानें गई। वहीं रुड़की में नहाने के लिए गंगनहर में कूदे 5 युवकों में से तीन युवकों की मृत्यु हुई तथा मैन बाजार के युवा व्यापारी का शव गंगनहर से बरामद हुआ।
इन सभी अकस्मात मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगत आत्माओं को वैद्य टेक वल्लभ के नेतृत्व में भाजपाईयों ने नमन किया। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की कि उनको सद्गति प्रदान करें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उन सभी के परिवारजनों को इस महान दुख को सहन करने के लिए धैर्य प्रदान करें। साथ ही उन्होंने घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य प्रदान करने की भी प्रार्थना की। वहीं वैद्य टेक वल्लभ ने कहा कि इस दुख की घड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को साधुवाद दिया कि उन्होंने इस घटना का तुरंत संज्ञान लिया और मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की। साथ ही मृतकों के परिवारजनों व घायलों को सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेकर मृतकों को सहायता राशि देने की घोषणा के लिए भी उन्होंने पीएम का आभार जताया।