रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा पुलिस ने हाईकोर्ट नैनीताल व शासन के ध्वनि प्रदूषण निर्देशों के अनुपालन में मंदिरों, मस्जिदों में लगे लाउड स्पीकर को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित मंदिर-मस्जिद में लगे लाउफड स्पीकर पब्लिक एड्रेस सिस्टम एम्पलीफायर निर्धारित जारी नोटिस के बाद हटाये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर खड़े होकर मंदिर-मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटवाये। साथ ही कहा कि यह प्रक्रिया लागातार जारी रहेगी। उन्होंने सभी से आहवान किया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में मंदिर-मस्जिद से लाउड स्पीकर उतरवाने में पुलिस का सहयोग करें।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने बिंडूखड़ग, बूड़पुर व खजूरी में आपस में लड़ाई-झगड़ा करने वाले लोगों को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर लिया। जिनमें पंकज पुत्र मनु, सागर पुत्र दल सिंह, निवासीगण बिंडूखड़ग, छोटा पुत्र कंवरपाल, किशोर पुत्र ज्योती निवासी बूड़पुर, उस्मान पुत्र मिन्ना निवासी ग्राम खजूरी शामिल हैं। पुलिस टीम में एसआई संजय पुनिया, कां. रणबीर, भूपेन्द्र, विकास शामिल रहे।