रुड़की।  ( बबलू सैनी ) 5 जून 2022 इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया का 33वां वार्षिक अधिवेशन एक होटल के सभागार में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय सेना के डिफेंस सचिव अजय कुमार ने कहा कि भारत रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए दृढ़संकल्प बद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं और भारतीय सरकार नई-नई तकनीकियों में आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रयासरत है। भारत हाथ निर्भरता के मामले में आज जितना सक्षम है, उतना पहले कभी नहीं रहा। उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बड़े प्रोजेक्ट बनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि ड्रोन जैसी विकसित प्रणाली पर वर्ष 2021 तक बनाए जाने पर बैन था। परंतु आज भारत ड्रोन बनाने के मामले में पूर्ण रुप से आत्मनिर्भर है। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र की भारतीय कंपनियां स्वदेशी जरूरतों को पूरी करने की कोशिश कर रही है। अजय कुमार ने कहा कि हमारा देश उत्पादन की क्षमता में गत 3 वर्षों में रक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2022 से शुरू हुई विभिन्न योजनाओं तथा भारत के डिफेंस के क्षेत्र से जुड़ी तकनीकी ग्लोबल हो जाएगी। समारोह में विशिष्टि अतिथि के रुप में वरिष्ठ आईएएस छत्तीसगढ़ के गवर्नर शेखर दत्त ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है और हमारे देश की संस्कृति की पहचान अलग है। भारतीय सभ्यता और संस्कृति विश्व की आपसी मैत्री और सद्भाव की संस्कृति रही है। इसलिए भारत को विश्व गुरु माना जाता है। उन्होंने इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया के द्वारा आईजीआई के संस्थापक इंटरनेशनल चीफ जस्टिस स्वर्गीय डॉक्टर नागेंद्र सिंह के द्वारा गठित संस्था के सामाजिक उद्देश्य तथा विश्व शांति के लिए कार्य कर रही संस्था के क्षेत्रों के प्रयासों की बार-बार सराहना की। उन्होंने इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों के आए पदाधिकारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सामाजिक उत्थान के कार्य करने पर जनपद सहारनपुर के जिला सचिव शशि कुमार सैनी, जनपद हरिद्वार के अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल, डॉ. केशव स्वामी, गाजियाबाद से आई शिफाली, नोएडा, बागपत, हापुड़, देहरादून से आए कुंवर अस्थाना आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ आईएएस डॉक्टर योगेंद्र नारायण ने कहा कि सोसायटी अंतरराष्ट्रीय चीफ जस्टिस स्वर्गीय डॉक्टर नागेंद्र सिंह के सपनों को पूर्ण करने के साथ-साथ वैश्विक भाईचारा, भारतीय सभ्यता और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ मैत्री भाव और शांति की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने इस मौके पर वैश्विक महामारी के दौरान सोसाइटी के चैप्टर द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की। समारोह में सोसाइटी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. आरके भटनागर ने समारोह में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर संस्था के उद्देश्य एवं वर्षभर के विभिन्न क्षेत्रों की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और द्वितीय सत्र में उन्होंने संस्था का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में दिल्ली चैप्टर के अध्यक्ष वरिष्ठ आईएएस ब्रह्मदत्त, डॉक्टर केसी शर्मा, डॉक्टर योगेंद्र नारायण माथुर, दीनदयाल सीए आर मीनाक्षी सुंदरम सचिव मुख्यमंत्री उत्तराखंड, एस के मिश्रा पूर्व प्रधानमंत्री के सचिव, कर्नल दुआ आदि ने संबोधित किया। समारोह के समाप्ति से पूर्व विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ के गवर्नर शेखर दत्त ने सोसायटी के वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया। समारोह का संचालन डॉक्टर आरके भटनागर सोसाइटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं कुंवर राज अस्थाना ने संयुक्त रुप से किया। समारोह में हाथरस, लखनऊ, मथुरा, सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा, गाजियाबाद, रुड़की, शामली, अमेठी, मुंबई, बरेली, बुलंदशहर, देहरादून, इटावा, गोरखपुर, हापुड़, लखनऊ समेत 30 चैप्टर के पदाधिकारियों ने भाग लिया। समारोह की समाप्ति से पूर्व डॉक्टर आरके भटनागर राष्ट्रीय महासचिव ने सभी आगंतुकों के सहयोग का आभार व्यक्त किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share