रुड़की।  ( बबलू सैनी ) बरसात से पूर्व नालों की सफाई को लेकर युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे कार्यों का मेयर गौरव गोयल में मौके पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाला सफाई कार्यो में लगे सफाई कर्मियों को नालों को साफ करने हेतु पूरी गंभीरता से लेते हुए कार्यों को वर्षा से पूर्व पूरा कर लिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जितनी भी नालों की तह तक सफाई होगी तथा सिल्ड को बाहर निकाला जाएगा, उतना ही पानी का बहाव तेज होगा और वर्षा का पानी लोगों लोगों के घरों में ना घुसकर अथवा सड़क पर इकट्ठा ना होकर बहुत तेजी से नालों के माध्यम से आगे निकल जाएगा, इससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नालों से निकलने वाले सील्ट को ज्यादा दिन तक बाहर ना छोड़ा जाए तथा उसको उठाकर नालो के आसपास की सफाई की जाए, जिससे कि आने जाने वाले राहगीरों को कोई परेशानी न उठानी पड़े।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share