रुड़की।  ( बबलू सैनी ) उत्तराखण्ड दिव्यांग सशक्तिकरण एसो. के जिलाध्यक्ष पवन धीमान ने बताया कि 9 मई को उनके द्वारा इकबालपुर में स्थित पीएनबी बैंक के शाखा प्रबन्धक को एक पत्र लिखकर दिव्यांग जनों को आ रही परेशानी से अवगत कराया था और उन्होंने आश्वासन दिया था कि उक्त कार्य जल्द दुरूस्त करा दिया जायेगा। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी उन्होने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने शाखा प्रबन्धक पर आरोप लगाया कि वह दिव्यांगजनों की अनदेखी कर रहे हैं, जिसके कारण दिव्यांग लोग बेहद दुःखी हैं। साथ ही चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर दिव्यांगजनों को बैंक में सुविधाएं नहीं दी गई, तो सभी दिव्यांग एकत्र होकर शाखा के अन्दर धरना-प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी भी शाखा प्रबन्धक की होगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share