रुड़की। ( बबलू सैनी )
गंगनहर में नहाते समय पांच बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए। बच्चों को बहता देख जल पुलिस के गोताखारों ने नहर में छलांग लगाकर तीन बच्चों को बामुश्किल बचा लिया। जबकि दो का शव बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर रुड़की सोलानी पार्क में सागर निवासी सिकंदरपुर, रूपेश निवासी छापुर चोली, बादल व राहुल निवासीगण खुब्बनपुर व अजय निवासी चोली गंगनहर में नहाते समय पानी के तेज बहाव में बहने लगे। वहां मौजूद जल पुलिस के गोताखोरों ने बच्चों को बहता देख नहर में छलांग लगा दी। गोताखोरों ने तीन बच्चों को बाहर निकाल लिया। जबकि दो बच्चों के शव काफी खोजबीन के बाद गंगनहर से बाहर निकाले गए। जिसमें बाहर निकालने पर रूपेश व सागर की मौत हो चुकी थी। जबकि तीन बच्चों अजय, बादल व राहुल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं शव मिलने पर रूपेश व सागर के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि पांचों दोस्त आज रुड़की में घूमने आए थे, तभी वह गंगनहर सोलानी पार्क और नहाने लगे। लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी के बहाव में बहने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जल पुलिस के गोताखोरों ने किसी तरह तीन को बचा लिया, जबकि रूपेश को बाहर निकालकर उसे अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही कड़ी मशक्कत के बाद सागर के शव को भी गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया। इस घटना से भगवानपुर इलाके में शोक की लहर है