रुड़की। ( बबलू सैनी )
भगवानपुर के रायपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक दवा कंपनी में एसटीएफ ने छापा मारा। नकली दवा बनाने की आशंका के चलते यह कार्रवाई की गई। एसटीएफ की टीम को मौके से काफी दवाइयां मिली हैं। कार्रवाई के दौरान चार लोग पकड़े गए। जिन्हें साथ लेकर लक्सर से लेकर सहारनपुर तक कार्रवाई की जा रही है।
उत्तराखण्ड एसटीएफ ने अंतरराज्यीय ऑपरेशन के तहत लक्सर, भगवानपुर और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की कई दवाई कंपनियों पर छापेमारी की। वही भगवानपुर के रायपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक दवाई कंपनी में रविवार सुबह करीब 6 बजे छापा मारा। यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर की गई। एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि इस कम्पनी में नकली दवाई बनाई जा रही है। कार्रवाई के दौरान एसटीएफ की टीम ने मौके से चार लोग पकड़े हैं। इसके अलावा कम्पनी से बड़े पैमाने पर दवाइयां बरामद हुई हैं। इन दवाइयों के नकली होने की आशंका है। जांच में सामने आया कि नकली दवाओं का यह गोरखधंधा उत्तराखंड से लेकर यूपी तक चल रहा है। जिसके आधार पर टीम ने पकड़े गए आरोपितों को साथ लेकर लक्सर क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर छापा मार कार्रवाई की है। इसके अलावा उप्र के सहारनपुर जिले में भी एसटीएफ की टीम कार्रवाई कर रही है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया की कार्रवाई जारी है। बड़े पैमाने पर नकली दवाओं का पर्दाफाश किया जाएगा। अभी मामले की जांच और कार्रवाई चल रही है।
पिछले कई सालों से नकली दवाएं बनाने का गिरोह सक्रिय
गौरतलब है कि भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में पिछले कई सालों से नकली दवाएं बनाने का गिरोह सक्रिय है। कई बार स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्रवाई कर चुकी है। इसके अलावा अन्य प्रदेशों की टीम भी यहां आकर कार्रवाई कर चुकी है। बावजूद इसके नकली दवाई बनाने का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है।
ज्ञात रहे कि उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स की विशेष टीमों ने राज्य की अलग-अलग दवा फैक्ट्रीयों व फार्मा कंपनियों पर रेड शुरू कर दी है। शिकायतों के आधार पर अंतरराज्यीय रेड को आयोजित किया जा रहा है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि अभी रेड जारी है। कुछ अहम तथ्य व सुराग मिले हैं। फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगा। जब रेड पूरी हो जाएगी, तो इस विषय में पूरी जानकारी दी जाएगी।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
दिल्ली
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार