रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़े राजू सिंह विराटिया ने दिनेश मोहनिया प्रभारी उत्तराखण्ड को लिखे पत्र में बताया कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार विरोधी आदर्शों को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया हुआ हैं और आप पार्टी की निष्ठा से सेवा करने का प्रण लिया हैं, लेकिन पिछले दिनों विधानसभा चुनाव के टिकट के वितरण के समय दिल्ली से आये कुछ तथाकथित पदाधिकारियों द्वारा मेरे से भ्रष्टाचार कर पार्टी फंड के नाम पर मोटी रकम वसूली गई। यदि यह रकम पार्टी फंड में गई हैं, तो मुझे इसकी रसीद दी जाये, यदि नहीं गई है तो मुझे मेरी धनराशि वापस मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि मेरी इस समस्या का समाधान 10 जून तक नहीं किया गया, तो मुझे मजबूरन दोषी का नाम सार्वजनिक कर पार्टी प्रदेश कार्यालय देहरादून पर भूख हड़ताल कर अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का जो आदर्श सीखा हें, पार्टी में रहकर उन्हीं आदर्शों पर चलकर न्याय की लड़ाई लड़ूंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि यह पत्र मिलते ही मेरी समस्या का निदान होगा।