रुड़की। ( बबलू सैनी ) समाजसेवी मो. आदिल फरीदी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कल (आज) लाठरदेवा शेख में सर्वसमाज का सम्मेलन होना था, जो किन्हीं कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई थी, लेकिन जो अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किये गये थे। उन्हें किसी जरूरी काम से जाना पड़ रहा हैं। इसी कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। साथ ही कहा कि जून माह के अंत तक फिर से वह अपने नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन करंेगे, इसके लिए वह अभी से तैयारी कर रहे हैं। समाजसेवी मो. आदिल फरीदी ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य समाज में समरसता को लाना, भाईचारे को बढ़ावा देना और देश में सुख-शांति कायम रखना हैं। कहा कि हिदू-मुस्लिम, सिक्ख-ईसाई, सब आपस में भाई-भाई हैं। उन्होंने कहा कि धर्म कोई बुरा नहीं होता, बस व्यक्ति विशेष ही माहौल को खराब करने का काम करते हैं। ऐसे लोगों से हम सभी को बचकर रहना हैं और देश में सभी मिल-जुलकर रहे। ऐसी भावना लेकर समाज को जागृत करना हैं।