रुड़की। ( बबलू सैनी ) उत्तराखंड गठन के बाद दूसरी महिला के रुप में निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर डॉ. कल्पना सैनी को भाजपा पश्चिमी मंडल रुड़की के बूथ अध्यक्ष ठाकुर मोहित ने कल्पना सैनी को पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गठन में आने के बाद डॉ. कल्पना सैनी राज्यसभा जाने वाली प्रदेश की दूसरी महिला सदस्य होंगी, हालांकि इससे पहले स्व. मनोरमा शर्मा डोबरियाल कांग्रेस के टिकट से राज्यसभा जा चुकी हैं। इसी क्रम में बीजेपी ने रुड़की निवासी डॉ. कल्पना सैनी को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया था। राज्य गठन के बाद इससे पहले देहरादून की पूर्व मेयर स्व. मनोरमा डोबरियाल शर्मा को 26 नवंबर 2014 को राज्यसभा सांसद चुना गया था। राज्य गठन से पहले भाजपा भी एक महिला को राज्यसभा भेज चुकी है, जो कि राज्य बनने के बाद भी बनी रही, बीते 3 अप्रैल वर्ष 2000 को सुषमा स्वराज राज्यसभा सांसद चुनी गई थी, जो कि राज्य गठन के बाद भी 2 अप्रैल 2006 तक राज्यसभा की सांसद रही। ऐसे में राज्य गठन के बाद उत्तराखंड से राज्यसभा जाने वाली डॉ. कल्पना दूसरी महिला है।
वहींे दूसरी ओर भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष एड. अनिल सैनी ने राज्यसभा सांसद निर्विरोध निर्वाचित होने पर डॉ. कल्पना सैनी को पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दी। साथ ही आशा जताई कि पहली बार हरिद्वार जनपद से भाजपा ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवर चुना, जो हरिद्वार जनपदवासियों के लिए गर्व की बात हैं। साथ ही कहा कि राज्यसभा सांसद बनने से सैनी समाज को भी एक बड़ा तोहफा मिला हैं। वहीं भाजपा नेता अनुज आत्रेय ने भी राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर डॉ. कल्पना सैनी को बधाई दी और उनकेउज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि उनके राज्यसभा में जाने से उत्तराखण्ड की समस्याएं दूर होंगी और प्रदेश की जनता को भी उनके अनुभव का लाभ मिलेगा। डॉ. कल्पना सैनी के राज्यसभा सांसद बनने पर जनपद व प्रदेश के लोग गदगद हैं।