रुडकी। ( बबलू सैनी ) उत्तराखंड राज्य हज कमेटी के सीईओ इंजी. सैयद मीसम अली ने अंतर्राष्ट्रीय शायर व उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अफजल मंगलौरी को उत्तराखंड हज कमेटी (हज यात्रा) का कॉर्डिनेटर व सलाहकार नियुक्त किया है। सैयद मीसम अली ने बताया कि अफजल मंगलौरी गत अनेक वर्षों से हज यात्रियों की सेवा व सहयोग में अपना योगदान देते रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 9 जून को दिल्ली में उत्तराखंड के हज यात्रियों को जो कोरोना टेस्ट व हवाई टिकट की व्यवस्था होगी, उसमें हज कमेटी स्टाफ के साथ अफजल मंगलौरी भी शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि 11 व 12 जून को उत्तराखंड के हज यात्रियों की फ्लाइट्स दिल्ली से रवाना होंगी। ज्ञात रहे कि वर्ष 2009 में अफजल मंगलौरी को अजमेर शरीफ दरगाह के खादिमो की संस्था की ओर से निःशुल्क हज यात्रा का सम्मान दिया गया था, इसके अलावा दो बार भारत सरकार की ओर से वो सऊदी अरब की साहित्यिक यात्रा पर भी जा चुके हैं। अफजल मंगलौरी की नियुक्ति पर अनेक संस्थाओं, बुद्धिजीवियों व गणमान्यों ने बधाई दी है।