रुड़की। ( बबलू सैनी ) विगत 14 मई को प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर को डाक पेड से एक प्रार्थना पत्र न्यायालय प्रथम एसीजे/जेएम रुड़की से प्राप्त हुआ, जिसमें वादी पीड़िता निवासी ग्राम महेश्वरी थाना भगवानपुर ने संजय कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम अम्बेहटा चांद थाना बड़गांव जिला सहारनपुर, जो कि प्रार्थिया का दूर का रिश्तेदार हैं, का घर पर आना-जाना था। 10 मई 2021 को संजय कुमार प्रार्थिया के घर पर आया, उस समय वहां घर का कोई सदस्य नहीं था। जब प्रार्थिया संजय के पास चाय लेकर गई, तो उसके उसे अकेला पाकर दरवाजा बंद कर लिया और चाकू की नोंक पर उसके साथ गलत काम किया। उसके बाद 10 फरवरी 2022 को संजय कुमार फिर से प्रार्थिया के घर आया, लेकिन प्रार्थियां उसे वहां नहीं मिली, तो वह उसके स्कूल गया और कहा कि वह उसके साथ चलें, डर के कारण वह उसके साथ चली गई। जिसके बाद आरोपी ने रिश्तेदारी में भी उसके साथ गलत काम किया। जब पीड़ित युवती घर नहीं पहंुची, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, तो 11 फरवरी को आरोपी संजय युवती को उसके घर के बाहर छोड़कर चला गया। 24 मार्च को संजय ने फिर से उसे फोन किया ओर उसे भाभी से बात करवाने को कहा और संजय ने उसकी भाभी को बताया कि मैंने उसके साथ 17 जनवरी को आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली हैं, इसलिए वह अब मेरी पत्नि हैं। जब भाभी ने उससे पूछा, तो उसने उन्हें पूरी घटना बताई। जिसके बाद परिजनों ने न्यायालय में शिकायत की। शिकायती पत्र मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके चलते आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने संजय पुत्र प्रताप सिंह निवासी चाद अम्बेहटा थाना बडगांव को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। जहां पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार, सिपाही भूपेन्द्र सिंह व देवेन्द्र सिंह शामिल रहे।