रुड़की। ( बबलू सैनी ) भाकियू (अ) के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. फरमान त्यागी ने युवा प्रदेश अध्यक्ष मो. इमरान के प्रस्ताव पर मोहम्मदपुर झाल के किनारे स्ट्रीट लाईट लगवाने के लिए मौके पर निरीक्षण किया और देखा कि पहाड़ से लेकर रुड़की तक बहुत से शव झाल के किनारे आकर फंस जाते हैं और लोग अपनों की तलाश में यहां बैटरी लाईट जलाकर परिजनों और रिश्तेदारों के शव को ढूंढते हैं। क्षेत्रवासियों ने यहां लाईट लगवाने को लेकर युवा प्रदेश अध्यक्ष मो. इमरान से शिकायत की थी और बताया था कि यहां अंधेरा रहता हैं और लाईट की बड़ी समस्या हैं, इसका समाधान किया जाये। वहीं एड. फरमान त्यागी ने बताया कि इस संबंध में युवा कार्यकारिणी के सदस्य एसडीएम को एक ज्ञापन देंगे और जल्द ही यहां एक स्ट्रीट लाईट लगवाने का काम करेंगे। इस मौके पर एड. शादाब आलम, मो. इमरान आदि मौजूद रहे।