रुड़की। ( बबलू सैनी ) भाजपा के कार्यक्रम सेवा, समर्पण, सुशासन व गरीब कल्याण भारत सरकार की योजनाओं के तहत झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मखदूमपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा की केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर भाजपाईयों ने किसानों, मजदूरों को केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष डॉ. सुरेश चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। किसानों को किसान सम्मान निधि इसी सरकार द्वारा दी जा रही हैं। वहीं मजदूरों के लिए भी अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैैं गरीब मजदूरों को गैस के कनेक्शन मुफ्रत में उपलब्ध करवाये गये हैं जबकि इससे पूर्व की सरकारों द्वारा इस प्रकार की सुविधाएं लोगों को नहीं दी गई। साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी के गैस कनेक्शन ऑनलाईन कर गैस की काला बाजारी को रोका, जिसके कारण अब ग्राहक लाईनों में नहीं लगते और यही नहीं गैस की होम डिलीवरी शुरू कराई गई। कोरोना काल में पूरे देश में निःशुल्क वैक्सीन लगवाई गई। जो भाजपा सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। उन्होंने कहा कि भजापा को आम आदमी की चिंता हैं और दिन-रात केंद्र व राज्य की सरकार जनता के हक-हकूक के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। उन्होंने सभी से आहवान किया कि भाजपा पार्टी से जुड़े। इस दौरान अरविंद प्रधान, ऋषिपाल, सचिन, तेजपाल सिंह, राजू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।