रुड़की।  ( बबलू सैनी ) कश्मीर में हिदुओं की चुन-चुन कर हो रही हत्याओं के विरोध में अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण महासभा ने आक्रोश और विरोध जताया है। महासभा के अध्यक्ष विशाल शर्मा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए घाटी में आतंकी गतिविधियों को रोकने में केंद्र सरकार को विफल बताया।
विशाल शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकी लगातार हिदुओं की हत्याएं कर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। साथ ही यह भी कहा कि घाटी में आतंकी लगातार ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे वहां काम करने वाले कश्मीरी हिदू कर्मचारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर में पाक प्रायोजित आतंकवाद से निपटने में केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह पफेल हुई है। कश्मीर में आतंकियों की तरफ से लगातार अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाना गंभीर चिता का विषय है। केंद्र सरकार को पाक प्रायोजित आतंकवाद से निपटने के साथ कश्मीर में आम लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूरे देश और दुनिया को यह संदेश देती है कि कश्मीर में शांति स्थापित हो गई है, जबकि ये दावे पूरी तरह झूठे हैं। भाजपा के राज में कश्मीर में आतंकी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं और हिन्दू पलायन करने के लिए मजबूर हो गया है, जबकि सरकार घाटी में अमन होने की बात करती है। शर्मा ने कहा कि सबसे ज्यादा अफसोस कि बात यह है कि सुरक्षा की मांग कर रहे कश्मीरी हिदू कर्मियों पर लाठीचार्ज किया जाता है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share