रुड़की।  ( बबलू सैनी ) लाठरदेवा शेख के सर्व समाज एकता सम्मेलन में डीजीपी अशोक कुमार आगमी 5 जून को शिरकत करेंगे। मदरसा दारुस्सलाम के प्रबंधक कारी शमीम अहमद ने वार्ता दौरान बताया कि लाठरदेवा शेख में आगमी 5 जून को हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के धर्म गुरुओं का सम्मेलन व ईद मिलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें सभी धर्म के जिम्मेदार पदाधिकारियों से खुली वार्ता कर भाईचारे को बढ़ावा दिया जाएगा। यह अपनी तरह का एक अच्छा संदेश देने का अनूठा कार्यक्रम है। इस सम्मेलन से सभी धर्मो के शरारती तत्वों को एक सबक सिखाने को मिलेगा। धर्म कोई भी हो, मालिक सबका एक ही है। वहीं मोहम्मद आदिल फरीदी ने कहा कि सर्व समाज का यह कार्यक्रम कारी शमीम अहमद की देखरेख में संपन्न होगा। इसमें हजारों लोग शिरकत करेंगे। उन्होंने सभी लोगों से आहवान किया कि सर्व समाज के लोग इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर साधु-संतों धर्मगुरुओं के विचार सुने। इस कार्यक्रम में जूना अखाड़ा के महंत रामनगर गुरुद्वारा के प्रबंधक चर्च के पादरी समेत सर्व समाज के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। कार्यकम में मुख्य अतिथि डीजीपी अशोक कुमार व उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव शामिल होंगे। इस दौरान मौल्वी मोहसिन, अरशद व परवेज आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share