रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज रामपुर चुंगी स्थित एक बैंकट हॉल में भाकियू (अ) के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. फरमान त्यागी द्वारा बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की संख्या मंे लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहंुचे किसान नेता भाकियू (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ऋषिपाल अम्बावता ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों का बेड़ा गर्क कर दिया हैं। खेती-किसानी से जुड़े सभी सामानों के भाव बढ़ाये गये हैं। मिलों से समय पर भुगतान नहीं कराया जाता हैं, इसके कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
साथ ही उन्होंने राकेश टिकैत पर हुये हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि यह सब सरकार की सोची-समझी साजिश हैं। उन्होनंे कहा कि आगामी 10, 11 व 12 जून को भाकियू (अ) राष्ट्रीय अधिवेशन हरिद्वार में आयोजित किया जायेगा, जिसमें देशभर से बड़ी तादाद में किसान पहंुचेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपने छोटे भाई एड. फरमान त्यागी के घर आया हूँ और मिल-जुलकर किसानों की लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष फरमान त्यागी ने कहा कि किसानों को उनकी फसल की पूरी लागत नहीं मिलती। चौ. ऋषिपाल अम्बावता के नेतृत्व में उनकी यूनियन किसानों की लड़ाई लड़ेगी। साथ ही कहा कि हरिद्वार के अधिवेशन को सफल बनाने के लिए अभी से जनसंपर्क शुरू कर दिया गया हैं। वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार व रश्मि चौधरी ने भी अपने विचार रखें। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चौ. किरत सिंह, एड. राव मुनफैत, राव इरशाद खां, नौशाद सिद्दकी, तामीन त्यागी, योगेश चौधरी, चौ. सागर सिंह, सोहन त्यागी, प्रवेज, मो. इमरान, नईम सिद्दकी, गुलवेश खान, शाह आलम, नौशाद सिद्दकी, अनस मंसूर, योगेश चौधरी, जोगेन्द्र चौधरी, जाहिद हसन, एड. राव गुलफाम, राव शादाब, तनवीर अली, सिफ्टेन प्रधन, शानू, गुफरान, मो. सलमान, शानू, अब्दुल कादिर, अब्दुल रहमान, डॉ. वसीम, मो. गुलशेर, डॉ. सत्तार, मुबारिक अली, शौर्य प्रताप, उज्जवल मौर्य आदि मौजूद रहे।