झबरेड़ा। ( बबलू सैनी )  शनिवार की देर शाम शहीद उमराव सिंह स्मारक समिति मानकपुर आदमपुर की ओर से देश की आजादी के लिय कठोर जुर्म सहकर भी आखरी सांस तक लड़ने वाले वीर सावरकर की जन्मजयंती मनाई गई। इस अवसर पर बोलते हुये एडवोकेट अनुभव ने कहा कि वीर सावरकर एक महान समाज सुधारक थे। जिन्होंने देश की आजादी के लिये अनेको कार्य किये। जिससे नाराज अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें काला पानी और कोल्हू में बैल की जगह कार्य कराया। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने हार नही मानी और आखरी सांस तक लड़ते रहें उन्होंने कहा कि देश की कांग्रेस नीत सरकार ने वीर सावरकर जैसे हजारों क्रांतिकारियों को पहचान नही दी और उनको गुमनाम बनाये रखा। कहा कि मोदी सरकार ने सावरकर जैसे शहीदों को उचित सम्मान दिया। बाद में उमराव सिंह स्मारक समिति के सदस्यों ने कश्मीर में दुर्घटना में शहिद हुए जवानों को मोमबत्ती जलाकर ओर मौन धारण कर श्रंद्धाजलि दी और घटना पर गहरा दुख प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ. रामपाल सिंह, राहुल एडवोकेट, अनुभव एडवोकेट, सचिन कुमार, राजू चन्द्रा, मोहित कुमार, आयुष परमार, रितिक आर्य, दीपक आर्य, मोनू कुमार, कार्तिक, रवि कुमार, सतेंद्र पटवारी, शुभम आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share