झबरेड़ा। ( बबलू सैनी ) प्रेस क्लब झबरेड़ा के पत्रकारों द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस संजीवनी मेडिकल इंस्टिट्यूट अस्पताल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी पत्रकारों ने हिंदी पत्रकारिता के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए संजीवनी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. राकेश त्रिपाठी ने कहा कि
पत्रकारिता करना बेहद जोखिम भरा कार्य है, ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सभी पत्रकारों से आहवान किया कि पीत पत्रकारिता छोड़कर समाज में फैली कुरीतियों, समस्याओ को प्रमुखता के साथ अपने चैनल और समाचार पत्रों में दिखाए। उन्होंने कहा कि पत्रकार सरकार और जनता के बीच की कड़ी है। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्भीकता के साथ जो सत्य हो, उसे दिखाए। इस दौरान उन्होंने गणेश शंकर विद्यार्थी के पद चिन्हों पर चलने का आहवान किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने कहा कि वह पत्रकारों की समस्याओं को लेकर गंभीर है और हमेशा पत्रकारो के साथ खड़ा है। वरिष्ठ पत्रकार दुष्यंत शर्मा ने कहा कि संगठन में बड़ी ताकत होती है। इस मौके पर बोलते हुए पत्रकार अनिल त्यागी ने कहा कि पत्रकारों की कलम हमेशा सच्चाई के लिए चलनी चाहिए। जीत सदा सत्य की होती है। साथ ही उन्होंने हिंदी पत्रकारिता के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को पत्रकार लियाकत कुरेशी, नीटू चौधरी व अस्पताल के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने भी संबोधित किया। इस दौरान इस मौके पर डॉ. राकेश त्रिपाठी, विजय वर्मा, हरीश प्रजापति, आकाश गंगवार, मीरा नेगी, वर्षा दुतकुटी, आकांक्षा, सारिका, मुकुल के साथ ही बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।