रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भाजपा हाईकमान द्वारा खाली हो रही राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें उत्तराखंड रुड़की निवासी डॉ. कल्पना सैनी का नाम पार्टी हाईकमान द्वारा राज्यसभा उम्मीदवार के लिए तय किया गया है। भाजपा हाईकमान द्वारा अलग-अलग राज्यों से राज्यसभा उम्मीदवारों की जारी हुई सूची के साथ ही उत्तराखंड राज्य से डॉ.कल्पना सैनी के नाम पर मोहर लगाई गई है। पार्टी द्वारा डॉ. कल्पना सैनी का नाम घोषित किए जाने के बाद उनके रुड़की स्थित आवास विकास पर पार्टी कार्यकर्ताओं तथा गणमान्य लोगों का बधाई देने के लिए तांता लग गया। मेयर गौरव गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू तथा महामंत्री प्रदुमन पोसवाल सहित बड़ी संख्या में नागरिक बधाई देने उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। वहीं पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के बाद डॉ. कल्पना सैनी ने पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त किया। हरिद्वार जनपद सैनी बाहुल्य क्षेत्र है और डॉ. कल्पना सैनी को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर यह सैनी समाज के लिए बड़े तोहफे के रूप में भी देखा जा रहा है। क्योंकि सैनी समाज लंबे समय से जनपद में भाजपा का मजबूत वोटर और सपोर्टर रहा है। सैनी समाज का उत्तराखंड बनने के बाद से यह दुर्भाग्य भी रहा है कोई भी सैनी पिछले बीस वर्षों में हरिद्वार जनपद से उत्तराखंड निर्माण के बाद विधानसभा में यहां का नेतृत्व नहीं कर सका,बाहरहाल सैनी समाज से किसी व्यक्ति का राज्यसभा में भेजा जाना पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
जैसा कि माना जा रहा था कि उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा व त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा चंपावत के निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी, अनिल गोयल, कुलदीप कुमार, ज्योति प्रसाद गैरोला, केदार जोशी, श्यामवीर सैनी, आशा नौटियाल के नाम भी शामिल थे। ज्ञात रहे कि 24 मई को चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी थी तथा 31 मई तक उम्मीदवारों के नामांकन होने हैं और 10 जून को राज्यसभा सीट के लिए मतदान होगा। रुड़की निवासी डॉ. कल्पना सैनी का जन्म 1 अक्टूबर 1959 को हरिद्वार जनपद के शिवदासपुर-तेलीवाला गांव में सैनी परिवार में हुआ था। इनके पिता डॉ. पृथ्वी सिंह विकसित एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते थे। डॉ. विकसित और धनौरी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के अलावा उत्तर प्रदेश की कल्याण सिंह सरकार में सिंचाई राज्य मंत्री भी रहे। यह परिवार शुरू से ही संघ परिवार से जुड़ा रहा है तथा डॉ. कल्पना सैनी ने भी एक प्रधानाचार्य के रूप में काम किया है और 1995 में वह भाजपा से रुड़की के लिए पार्षद नामित हुई थी। इसके बाद उन्हें उत्तराखंड में भाजपा में विभिन्न पदों पर कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। राज्यसभा में उनका नाम उम्मीदवार के तौर पर फाइनल होने से जहां सैनी समाज का मस्तक ऊंचा हुआ है, वहीं जनपद वासियों के लिए यह है एक सौभाग्य की बात भी होगी की तीर्थ नगरी हरिद्वार से पहली बार एक महिला नेत्री को राज्यसभा में जाने का अवसर मिल रहा है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share