रुड़की। ( बबलू सैनी ) कलियर थाने में तैनात एक दरोगा को एसएसपी हरिद्वार ने निलंबित कर दिया है। निलंबन की वजह थाने में दर्ज एक मुकदमे में लापरवाही बताई गई है। वहीं सूत्रों के अनुसार मामला पटाखा फैक्ट्री संचालक के साथ मिलीभगत का बताया गया है। एसएसपी कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार कलियर थाने में तैनात उप-निरीक्षक गिरीश चन्द्र को थाना कलियर में पंजीकृत अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान विवेचना में लापरवाही करना व असामाजिक तत्वों के साथ मिलीभगत होने आदि कतिपय आरोप के फलस्वरूप प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर डीआईजी/एसएसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वहीं सूत्रों ने बताया कि उक्त मुकदमा हाल ही में पकड़ी गई अवैध पटाखा फैक्ट्री से सम्बंधित है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं मामले की विवेचना निलंबित दरोगा गिरीशचन्द्र कर रहे थे।