रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज अकरम पुत्र गुफरान अली निवासी ग्राम नन्हेडा अनन्तपुर द्वारा थाना भगवानपुर पर तहरीर दी गयी कि कुछ लड़को द्वारा मेरे ऑफिस नन्हेडा अनन्तपुर में छत की सीलिंग तोडकर बिजली फिटिंग का सामान लोहा, एल्युमीनियम आदि की चोरी का प्रयास किया गया हैं, हमारी आहट सुनते ही वह वहां से भगवानपुर की तरफ भाग गये। जिसके संबेध में थाने पर धारा 380/511 भादवि पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के निर्देशानुसार हलका प्रभारी उ0नि0 प्रवीण बिष्ट मय हमराहीयान द्वारा घटना स्थल को आने-जाने वाले रास्तांे के सीसीटीवी फुटेज संकलित किये। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शोयब पुत्र नईम, वासिद पुत्र नजीर निवासीगण माहीग्रान इमली रोड़ रुडकी कोतवाली सिविल लाईन रुडकी कस्बा भगवानपुर में पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति की शिनाख्त वादी मुकदमा द्वारा की गयी, तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा अभि0गण शोयब व वासिद उपरोक्त को ऑफिस की छत पर चोरी करने का प्रयास के जुर्म धारा 380/511 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई प्रवीन बिष्ट, हे.कां. युवराज सिंह, सिपाही कुलवीर सिंह शामिल रहे।