रुड़की। ( बबलू सैनी ) ग्राम उदलहेड़ी स्थित ग्रीन हिल्स ग्लोबल अकेडमी के कक्षा-8 के छात्र को ‘क्याकिंग-केनोईंग’ किश्ती दौड़ प्रतियोगिता मंे सिल्वर मैडल जीतने पर सम्मानित किया गया।
मनमीत कुमार पुत्र अवनीश कुमार निवासी रुडकी ने भोपाल मे आयोजित राष्ट्रीय स्तर की अण्डर-16 क्याकिंग व केनोईंग प्रतियोगिता मंे उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल जीता। मनमीत ने दो साल की कड़ी मेहनत के बाद प्रतियोगिता में कामयाबी हासिल की। इस प्रतियोगिता मंे 27 राज्यों ने हिस्सा लिया था। मनमीत ने मैडल जीतने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कालखंडे और सभी अध्यापकांे को धन्यवाद दिया और आशीर्वाद भी लिया। मनमीत ने छात्र-छात्राओं को बताया कि विद्यालय ने उसका उत्साह बढ़ाया और पढ़ाई के साथ प्रतियोगिता के लिए किस तरह तैयारी की जाये, उसका मार्गदर्शन भी किया। उसने अपना लक्ष्य शुरुआत से ही निर्धारित कर कड़ी मेहनत से सपफलता प्राप्त की। मनमीत को सम्मानित करने वालांे मंे ग्रीन हिल्स ग्लोबल अकेडमी के सरंक्षक धनपाल सिंह, चेयरमैन श्रीमती रेखा वर्मा, प्रबंधक रविंद्र वर्मा, विपिन वर्मा, प्रधानाचार्य अमित कालखंडे, उप-प्रधानाचार्या पूजा राठी, ललित कुमार, भावना माहेश्वरी, सोनिका, आस्था, सोलानी, जे.पी. सिंह, मीनू सैनी, रितु चौधरी, मोनिका समेत तमाम अध्यापक और अध्यापिकाएं मौजूद रहे।
उत्तराखंड
खेल कूद
टिहरी
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार