रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आज क्षेत्र के महमूदपुर गांव में बाल विकास परियोजना रुड़की की ओर से अति-कुपोषित बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं और बच्चो ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच, माताओं की काउंसलिंग, गर्भवती महिलाओं की एएनसी, अन्न-प्राशन एवं वैष्णवी किट वितरण की गई। कार्यक्रम में मानसी परियोजना की ओर से डॉ. अभिनव गुलेरिया ने कुपोषण के बचाओं की जानकारी प्रदान की गई। कुपोषित बच्चों की माताओं को सब्जियों के बीज का भी वितरण किया गया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रुड़की धर्मवीर सिंह एवं सुलेखा सहगल जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर पौष्टिक आहार, फल, हरि सब्जी आदि से प्राप्त होने वाले पौष्टिक तत्व की जानकारी दी। साथ ही अपने हाथों से छः माह पूरा करने वाले शिशुओं को ऊपरी अर्द्ध ठोस आहार दलिया, खीर आदि भी खिलाया गया। सुपरवाईजर सुषमा ने महिलाओं को स्वच्छता, कुपोषण से मुक्ति के लिए ऊर्जा आदि की जानकारी दी। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिद्वार एवं सीडीपीओ रुड़की ने उपस्थित महिलाएं सोनिया, गुलिस्ता, रहनुमा, पूजा, ईशा, समरीन, रुबी, सोनिया, साइन, अंजू आसमा, सीता को वैष्णवी कीट वितरण की। इस मौके पर तालिब हुसैन, हदीसा, नफीसा, मिसकिना, रजिया, अफरोज, संजीता सैनी, रीना सैनी, ममता सैनी, संसारवती सहित समस्त आंगनबाड़ी एवं सहायिका मौजूद रही।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share