रुड़की। ( बबलू सैनी ) चंपावत उप-चुनाव के प्रचार के लिए जोर अजमाइश तेज हो गई है। 31 मई को चुनाव होना है और तीन जून को चुनाव नतीजा आएगा। ऐसे में पार्टी प्रत्याशिर्यों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। सीएम धामी लगातार चुनाव क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। शहर से लेकर दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचकर मंत्री और विधायक सीएम धामी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। चम्पावत विधानसभा उप-चुनाव में मुख्यमंत्री श्रीपुष्कर धामी के समर्थन में पूर्व मंत्री भारत सरकार एवं सांसद अल्मोड़ा अजय टम्टा, विधायक कपकोट सुरेश गड़िया, विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, विधायक सल्ट महेश जीना, पूर्व मंत्री उत्तराखण्ड सरकार बलवन्त सिंह भौर्याल के साथ रुड़की के डॉ. अनिल शर्मा और ठाकुर मोहित की टीम ने डोर टू डोर जनसम्पर्क किया। भाजपा पॉलिसी रिसर्च विभाग के प्रदेश सह संयोजक डॉ. अनिल शर्मा ने कहा कि भाजपा अपने चुनावी प्रबंधन के लिए अन्य राजनीतिक दलों से काफी आगे है, भाजपा हर चुनाव जीतने के लिए लड़ती है। चम्पावत में होने वाले उप-चुनाव के प्रचार में भी यही देखने को मिल रहा है। पार्टी का हर छोटा-बड़ा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के प्रचार में जुटा है। सीएम धामी की अगुवाई में उत्तराखंड दिन -प्रतिदिन विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। जरूरत इस बात की है हम सीएम धामी के हाथों को मजबूत कर उत्तराखंड के विकास की नींव को मजबूत करें और एक नया उत्तराखंड बनाएं। भाजपा रुड़की पश्चिमी मंडल बूथ-7 के अध्यक्ष ठाकुर मोहित ने कहा कि चंपावत में लोगों से मिल रहे अपार समर्थन से यह बात स्पष्ट है कि इस उप-चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगभग 40-45 हजार से अधिक रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दर्ज करने जा रही है।