रुड़की। ( बबलू सैनी ) सिविल लाईन स्थित स्टाईल आईकॉन की स्वामी अनम अंसारी समाजसेवा के क्षेत्र में एक बड़ी मुहिम चला रही हैं। वह बालिकाओं को लगातार प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान एकेडमी की संचालिका अनम अंसारी ने कहा कि वह वर्ष 2015 से लगातार छात्राओं को ब्यूटी पॉर्लर का निःशुल्क प्रशिक्षण दे रही हैं। यह कोर्स तीन माह का हैं। जिसमें बालिकाओं को मैकअप, हैपर व सेल्फ कोर्स कराया जाता हैं। उनका लक्ष्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना हैं। ताकि वह इस हुनर को सीखकर अपने पैरों पर खड़ी हों ओर अपने परिवार की गुजर-बसर कर सके और किसी के मातहत न रहे। उन्होंने कहा कि इसके लिए बालिकाओं को प्रत्येक क्षेत्र में अच्छी ट्रेनिंग दी जाती हैं और उनकी सभी कमियों को दूर किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक हजारों बालिकाएं उनकी एकेडमी से प्रशिक्षण लेकर इस क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर रही हैं। वर्तमान में 100 बालिकाएं इसका प्रशिक्षण ले रही हैं। अनम अंसारी ने कहा कि इसकी प्रेरणा उन्हें अपने माता-पिता से मिली। उन्होंने ग्रेजुएशन करने के बाद चंडीगढ़, मुम्बई आदि स्थानों से डिप्लोमा लिया और नौकरी करने के बजाय अपनी एकेडमी खोली। साथ ही कहा कि वह मातृ 200 रुपये प्रति बालिका से रजिस्ट्रेशन लेती हैं, लेकिन तीन महीने तक निःशुल्क प्रशिक्षण देती हैं। उनका सपना है कि गरीब, मजदूर परिवार की बालिकाएं भी इस क्षेत्र मंे उंची उडान उड़ें और कामयाब हों। उन्होंने कहा कि उन्हें आज तक सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं मिल पाया। कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाई और आज अपने इस पेशे से बेहद संतुष्ट हूँ।