रुड़की।  ( बबलू सैनी ) नलकूप विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को पुलिस से प्रताड़ित कराना विभाग के एसडीओ को भारी पड़ गया। इससे नाराज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने एकत्र होकर एसडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में माफी-तलाफी कर एसडीओ ने किसी तरह अपना पिंड छुड़ाया।
बताया गया है कि रुड़की में स्थित नलकूप विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरपाल चौकीदार के पद पर तैनात हैं। तीन दिन पूर्व एसडीओ महेश चंद गुप्ता ने उक्त चौकीदार को अपने कार्यालय में बुलाया और ठेके से शराब मंगवाई। उक्त शराब दोनों ने जमकर पी। नशा होने पर उक्त एसडीओ ने चौकीदार से गाली-गलौच व धमकी देनी शुरू कर दी। जिस पर चौकीदार ने विरोध किया तो, एसडीओ ने गंगनहर पुलिस को मौके पर बुलवाकर चौकीदार को उनके हवाले कर दिया। जिसे पकड़कर वह कोतवाली ले गये। इस बात का पता जब अन्य यूनियन के पदाधिकारियों को लगा, तो वह देहरादून से देर शाम लौटे और किसी तरह कोतवाली से चौकीदार को छुड़वाया। शनिवार को यह मामला तूल पकड़ गया। कर्मचारियों ने एसडीओ के खिलाफ धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया तथा उसका कॉलर पकड़कर धरने के बीच में लाये। इस पर एसडीओ घबरा गया। चूंकि यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी था। मामले को बढ़ता देख एसडीओ ने यूनियन के सभी कर्मचारियों से माफी मांगी और भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की कसम खाई। जिस पर मामला शांत हुआ। यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share