रुड़की। ( बबलू सैनी ) विगत शनिवार को टेकचन्द पुत्र बुलचन्द निवासी ग्राम शिखरपुर पो0ओ0 मुंडलाना कोतवाली मंगलौर द्वारा तहरीर दी गयी कि 14 मई को मेरी पुत्री मीनू पत्नी सोनू, जो भगवानपुर में किराये पर रहती है, वह विनित की दुकान से सामान लेती है, जिस कारण मेरा बेटा राहुल भी अक्सर अपनी बहने के पास आता जाता रहता था और विनित के पास बैठने लगा। विनित पुत्र जगपाल तथा उसका दोस्त पिंकी पुत्र जग्गु प्रसाद द्वारा मेरे बेटे राहुल को कार्तिक से मिलाया, जो जादू टोना करने का काम करता है। कार्तिक ने मेरे लड़के से कहा कि तुम्हारे खेत मंे लगभग दो-ढाई कुन्तल सोना दबा है, मैं जादू से उस सोने को तुम्हारे घर ले आउफंगा। इस बात पर विश्वास कर मेरा बेटा राहुल कार्तिक, पिंकी व विनित को अपने घर ग्राम शिखरपुर थाना मंगलौर मंे ले गया। इन तीनों द्वारा योजना बनाकर जादू टोने का लालच देकर मेरे घर की गैलरी में गड्ढा खोदकर कार्तिक ने नजरबन्द करके नकली पीले रंग की ज्वैलरी दिखाई, जिस कारण मेरे बेटे को यकीन हो गया कि यह सही जादू टोने वाला है। इसके बदले में मेरे बेटे राहुल से षड़यंत्र करके 80,000 रुपये ले लिये गये। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा घटना की जांच की गई। जिसके परिणाम स्वरुप देर रात्रि पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0गण कार्तिक पुत्र बालकृष्ण निवासी मोहल्ला पठानपुरा कस्बा देवबंद थाना देवबंद जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी सोनालीपुरम सम्राट कालोनी थाना भगवानपुर, विनीत कुमार पुत्र जगपाल सिंह निवासी विधायक वाली गली कस्बा भगवानपुर, पिंकी पुत्र जुम्मू प्रसाद निवासी विधायक वाली गली कस्बा भगवानपुर को जादू टोना करके षडयंत्र के तहत मांगे गये पैसे व सामान के साथ सोनालीपुरम सम्राट कॉलोनी भगवानपुर अभि0 कार्तिक के घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया। पूछताद में आरोपियों ने बताया कि वह सोलानीपुर भगवानपुर में मीनू जो ग्राम शिखरपुर मंगलौर की रहने वाली हैं और भगवानपुर में किराये के मकान में रहती हैं, अक्सर विनीत की दुकान से सामान लेने आती थी। जिस कारण उनकी आपस में जान-पहचान हो गई। उसका भाई राहुल अपनी बहन के पास आता रहता है और हम तीनों की जान-पहचान भी उसके भाई से हो गई। कार्तिक जादू टोने का काम करता है, हमने योजना बनाकर राहुल को बताया कि तुम्हारे खेत में सोने के जैवरात मौजूद है, कार्तिक चाहे तो जादू से सारा सोना तुम्हारे घर पर ले आएगा। जिस पर राहुल को विश्वास हो गया और वह हम तीनो को 14 मई की रात्रि में अपने घर ले गया। राहुल के घर की गैलरी में गड्ढा खोदकर उसे नजरबंद करते हुए उस गड्ढे में पीले रंग की जैवरात दिखाते हुए कहा कि एक-दो दिन में लगभग ढाई कुन्तल सोना इस गड्ढे में आ जायेगा, इस पर राहुल को विश्वास हो गया तथा राहुल से कहा कि बदले में हमे 80,000 रुपये देने पड़ेगें। राहुल ने तुरन्त अपने घर से 80,000 रुपये निकालकर जादू टोना करने वाले कार्तिक के हाथ में दिये और हम तुरन्त वहां से भगवानपुर आ गये और हम तीनो ने मिलकर उस पैसे को आपस में बांट लिया, जिसमें से हमने 5000 रुपये का पूजा का सामान लिया था। बाकी बचे हुये पैसे हमने खर्च कर दिये। आज वह दूसरे व्यक्ति को फंसाने के प्रयास में थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 हजार नगद, पूजा का सामान, एक पीतल का दिया, दो अंगूठी, एक कड़ा, एक जोड़ी कान के टॉप्स, कंगन पीली धातु, लॉकेट पीली धातू व दो कान के कुंडल बरामद किये। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई अनिल बिष्ट, सिपाही भूपेन्द्र सिंह, हरदयाल पंवार, सुधीर चौधरी, प्रवीण गुलेरिया, चालक लाल सिंह शामिल रहे।