कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी /बबलू सैनी ) कलियर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने उसके कब्जे से लाखों रुपए कीमत की स्मैक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस उसके संपर्क में रहने वालों को चिह्नित कर रही है।
रविवार को थानाध्यक्ष कलियर ने बताया कि पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार देर शाम कलियर पुलिस टीम तथा एटीडीएफ टीम के सिपाही रियाज अली, पूरण दानू व देशराज के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस बीच सूचना मिली कि कलियर मेहवड पुल के पास एक व्यक्ति स्मैक के साथ खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 39.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। थानाध्यक्ष कलियर ने बताया कि स्मैक के साथ इकराम पुत्र अशरफ निवासी गांव लादपुर खुर्द कोतवाली लक्सर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत कई लाख रुपये है। पूछताछ में उसने बताया कि वह स्मैक खरीदकर लाया था, जिसे वह बेचने जा रहा था। थानाध्यक्ष कलियर ने बताया कि इकराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरिक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान, सिपाही सोनू कुमार, अलियास, विनोद कुमार और मनीषा शामिल रहे।
कांस्टेबल रियाज अली के मजबूत सूचनातंत्र से बड़ा तस्कर हुआ गिरफ्तार
एडीटीएफ के कांस्टेबल रियाज अली की ओर से लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने स्मैक पकड़ी है। पूर्व में भी वह स्मैक पकड़ चुके हैं। रियाज अली के नेटवर्क के चलते तस्करों का लगातार किला ध्वस्त हो रहा है। क्षेत्रीय जनता ने भी रियाज अली के कार्यो की सराहना की।