रुड़की।  ( बबलू सैनी ) शनिवार की मध्य रात्रि फायर यूनिट रुड़की को सूचना मिली कि पठानपुरा मुख्य मार्ग के पास फड व ठेलियों में भयंकर आग लगी हुई हैं। सूचना मिलने पर फायर यूनिट लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के  नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहंुची और देखा कि हवा का रुख तेज होने एवं आंधी तूफान चलने के कारण आग तेजी से फैल रही हैं। जिसकी लपटें आसमान छू रही थी। इस पर फायर यूनिट द्वारा तुरंत होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को बामुश्किल पूर्ण रुप से बुझाया गया। साथ ही अन्य दुकानों में भी आग लगने से रोका। फायर सर्विस की सतर्कता एवं तत्काल की गई कार्रवाई से एक बहुत बड़ी क्षति होने से बच गई। आग से चार व्यक्तियों के फड एवं ठेलिया जल गई थी, जिसमें जूते-चप्पल, कपड़े आदि सामान रखा था। उक्त फड एवं ठेली स्वामी सभी मौके पर मौजूद थे। आग से लाखों का नुकसान होना बताया गया है। आग संभवत उक्त घटना स्थल के ऊपर से जा रही हाईटेंशन के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से लगी होना प्रतीत होती है। स्थानीय फड़ एवं व्यापारियों द्वारा फायर सर्विस की तत्काल की गई कार्रवाई की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई। इस दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारी व थाना सिविल लाईन के कर्मचारी भी मौजूद रहे। फायर टीम में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन हरीशचंद्र राणा, फायरमैन देवेन्द्र सिंह भंडारी शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share