Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि, राहगीरों को बांटा गया मीठा ठंडा पेयजल

कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि, राहगीरों को बांटा गया मीठा ठंडा पेयजल

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आज कांग्रेस कार्यालय रुड़की में पूर्व पीएम भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 31वीं  पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान एकत्रित हुये कांग्रेसियों ने पूर्व पीएम भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर बोलते हुए किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि पूर्व पीएम भारत रत्न स्व. राजीव गांधी ने गांव-गांव को लोकतांत्रिक व्यवस्था से जोड़ने के लिए पंचायती राज कानून लागू किया। साथ ही देश के युवाओं के लिए कम्प्यूटर क्रांति लाकर उन्हें रोजगार देने का काम किया। साथ ही कहा कि यदि वह जीवित होते, तो आज भारत की तस्वीर विश्व पटल पर अलग होती।

वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सचिव राजबीर रोड़ ने भी स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और कहा कि स्व. राजीव गांधी ने भारत देश को उंचाईयों पर ले जाने के लिए अनेक कार्य किये, जिन्हें देश की जनता कभी भुला नहीं पायेगी। इस दौरान लोगों के लिए शीतल मीठे पेयजल का भी वितरण किया, जिसे पीकर लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। इस मौके पर किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता, कांग्रेसी नेता राजबीर रोड़, रीतू कंडियाल, हेमेन्द्र चौधरी, सुशील कश्यप, सलमान खान, पंकज सोनकर, लवी त्यागी, दीपक वर्मा, अमित सोनकर, जसविंद सिंह, साहिल, अधिवक्ता दीपक वैश्य, अमित, नफीस, जाकिर, मनोज जयंत, जफर, शेरू मलिक, संजय पाल, सलमानी, अमित गुप्ता, नितिन जिंदल, मुस्तकीम काला पार्षद आदि कांग्रेसीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share