Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / कलियर में मन्नत गेस्ट हाउस के पास परी गेस्ट हाउस का विधायक फुरकान अहमद ने फीता काटकर किया उद्घटान

कलियर में मन्नत गेस्ट हाउस के पास परी गेस्ट हाउस का विधायक फुरकान अहमद ने फीता काटकर किया उद्घटान

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आज कलियर स्थित मन्नत गेस्ट हाउस के निकट परी गेस्ट हाउस का कलियर विधायक फुरकान अहमद ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध साबिर-पाक की दरगाह हैं। यहां देश-विदेश से जायरीन जियारत करने के लिए आते रहते हैं। वैसे तो कलियर में अनेक गेस्ट हाउस हैं, लेकिन परी गेस्ट हाउस इनमें सबसे विशेष हैं। क्योंकि इस गेस्ट हाउस के स्वामी बेहद मिलनसार, प्रतिभावान व अच्छी छवि के व्यक्ति हैं। उनके नेतृत्व में यहां रुकने वाले जायरीनों को सभी सुविधाएं निहायत कम दरों पर उपलब्ध कराई जायेंगी। सबसे बड़ी बात यह है कि परी गेस्ट हाउस सभी सुविधाओं से सुसज्जित हैं और यहां आने वाले जायरीनों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने परी गेस्ट हाउस के स्वामी मो. फारूख, मो. इमरान को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई गई। वहीं परी गेस्ट हाउस के स्वामी मो. फारूख व मो. इमरान ने कहा कि गेस्ट हाउस में आने वाले किसी भी जायरीन को दिक्कत नहीं आने दी जायेगी। हालांकि उनका स्टाफ यहां काम करेगा, उसके बावजूद भी वह इस पर अपनी नजर रखेंगे। इस दौरान उन्होंने विधायक फुरकान अहमद के कार्यों को जमकर सराहा। इस मौके पर कांग्रेसी नेता पंकज सैनी, जिलाध्यक्ष मो. मुबशशीर, सरवर अहमद आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share