बुग्गावाला। ( बबलू सैनी )
विगत 18 मई को बुग्गावाला थाना क्षेत्र की अमानतगढ़ चौकी क्षेत्र में एचपी पेट्रोल पंप के सामने निर्माणाधीन प्लाट पर कार्य के लिए रखी गई मशीन को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। जिसकी तहरीर अब्दुल्ला पुत्र अख्तर निवासी सुंदरपुर थाना बिहारीगढ़ ने बुग्गावाला थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर चोरी के खुलासे की मांग की थी। तहरीर के आधार पर बुग्गावाला पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर जनपद देहरादून में कबाड़ का गोदाम संचालित करने वाले अभियुक्त अरशद पुत्र समीम निवासी बेहड़ा सादा थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर को उसके गोदाम देहरादून से गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में बताया कि उसने अपने छोटे भाई सुफिया व चाचा अहसान के साथ मिलकर एचपी पेट्रोल पंप के सामने निर्माणाधीन प्लांट से रात्रि के समय मिक्सर मशीन चोरी कर छुटमलपुर से एक बोलेरो पिकअप बुक करके उसमें लादकर सुल्तानपुर लक्सर में खड़ी करवा दी थी। अभियुक्त की निशानदेही पर सुल्तानपुर लक्सर से पुलिस द्वारा मिक्सर मसाला मशीन को बरामद किया गया। अभियुक्त अरशद पुत्र समीम को बुग्गावाला पुलिस ने धारा 379/411 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। वहीं फरार अभियुक्तों की पुलिस को सरगर्मी से तलाश जारी है। फरार अभियुक्तों में सुफियान पुत्र समीम निवासी बेहड़ा सादा थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर, एहसान पुत्र नामालूम निवासी बेहड़ा सादा थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर शामिल है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अमानत गढ़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनोज नौटियाल, कांस्टेबल अखिलेश तिवारी, का० भागचंद, का० इमरान अली, का० विनोद कुमार शामिल रहे।
बुग्गावाला पुलिस ने मिक्सर मशीन चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपी को भेजा जेल, मशीन बरामद
