रुड़की। ( बबलू सैनी ) रेल मंत्रालय की नॉर्दर्न रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप त्यागी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट से नई दिल्ली आवास पर भेटकर राज्य में सेना भर्ती रैली आयोजित करने एवं युवाओं को भर्ती हेतु आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट देने की मांग।
प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट को बताया कोरोना के कारण पिछले 2 वर्ष से भर्ती रैली न होने से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे राज्य के युवाओं में निराशा है। क्योंकि अनेक युवाओं की आयु भी पूरी होने वाली है, जबकि कुछ की आयु पूरी हो भी चुकी है। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में भर्ती रैली आयोजित कराने तथा भर्ती के इच्छुक युवाओं को ऊपरी आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट देने की मांग भी केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री से की है। प्रतिनिधिमंडल में नॉर्दर्न रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप त्यागी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गौतम एडवोकेट, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक आर्य, पार्षद कुलदीप तोमर एवं अनुज आत्रेय आदि शामिल रहे।