पिरान कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दीकी )
कलियर थाना की ईमलीखेडा चौकी क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से बेच रहे डीजल व पेट्रोल विक्रेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपी के पास से पुलिस ने 60 लीटर डीजल तथा 15 लीटर पेट्रोल व 7070 रूपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति भगवानपुर रोड़ तथा सोनाली पुल के निकट अवैध रूप से डीजल व पेट्रोल बेच रहा है। सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ तेल विक्रेता के ठिकाने पर पहुंचे और छापेमारी की गई और उसकी घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 60 लीटर डीजल तथा 15 लीटर पेट्रोल व 7070 रूपयें की नगदी बरामद की। पुलिस पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम गुलफाम पुत्र अख्तर निवासी ईमलीखेडा बताया। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसें जेल भेजा गया है।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार